अजीम प्रेमजी स्कॉलर्शिप योजना :-

अज़ीम प्रेमजी फ़ाउण्डेशन भारत में शिक्षा की गुणवत्ता व समान उपलब्धता में सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध है। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल इसी प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक और  कदम है। अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप पहल के तहत ज़रूरतमंद छात्राओं को कॉलेज शिक्षा हासिल करने के लिए मदद की जाती है। इस स्कॉलरशिप के तहत कॉलेज की शिक्षा हासिल करने के लिए मदद के तौर पर वार्षिक 30,000 रुपयों की सहायता की जाती है। यह स्कॉलरशिप छात्राओं के पहले ग्रैजुएशन के लिए डिग्री या डिप्लोमा पूरा होने तक उपलब्ध कराई जाएगी।

अजीम प्रेमजी 30,000₹ स्कॉलरशिप योजना छात्रवृति(केवल लड़कियों के लिए जों इस साल College & Diploma में इस साल First year में एडमिशन लिए है वो लोग आवेदन कर सकते है।

👩‍🎓सिर्फ लड़कियों के लिए
आवश्यक दस्तावेज ….
👉 एक फोटो हस्ताक्षर
👉 मो नंबर, आधार कार्ड
👉 स्वयं का ई मेल आईडी
👉 10 वीं, 12 वीं ओरिजनल रिजल्ट सरकारी स्कूल से उत्तीर्ण
👉 कॉलेज बोनाफाईड सर्टिफिकेट/ एडमिशन पावती
👉 बैंक खाता ओरिजनल
अजीज प्रेम जी स्कॉलरशिप छात्रवृत्ति
👉 प्रतिवर्ष 30 हजार छात्रवृत्ति
_____________
ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक.